Delhi News: नाबालिग की हत्या कर शव जमीन में दफनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली (Delhi) पुलिस ने पटेल नगर से 17 साल के नाबालिग का अपहरण (kidnap) कर चाकू से गोदकर हत्या (Murder) करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी और चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग की हत्या कर शव दफनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के पटेल नगर से 17 साल के नाबालिग का अपहरण (kidnap) कर चाकू से गोदकर हत्या (Murder) करने और लाश को मिट्टी में दबाने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने नाबालिग की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद शव को मिट्टी में दबा दिया था और मृतक के कपड़ों को जला दिया था, जिससे कि हत्या का सुराग न लग सके. मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक एक जुलाई को शिकायतकर्ता प्रमोद ने बताया कि उसी दिन दो स्कूटी पर सवार चार लोगों ने सब्जी मंडी, बलजीत नगर, पटेल नगर के पास उनके 17 साल के बेटे को चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की.

नाबालिग के अपहरण की घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एक टीम बनाकर मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया. टीम ने मामले पर काम करना शुरू कर दिया और पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. इससे पता चला कि मौके पर मौजूद लोगों की संख्या चार थी और उन्होंने अपराध करने के लिए दो स्कूटी का इस्तेमाल किया था. नाबालिग के अपहरण की पूरी घटना को कैद करने वाला एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें अपराधी अपहृत बच्चे के साथ मौके से भागते दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: नुपुर शर्मा को धमकाने के आरोप में अजमेर दरगाह के मौलवी पर केस दर्ज

टीम ने भागने और आने के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज और पटेल नगर से धौला कुआं तक 12 किलोमीटर की दूरी को कवर करने वाले 200 से अधिक कैमरों की जांच की, जिससे यह पता चला कि अपराधी नाबालिग को स्कूटी से इंद्रपुरी के रिज इलाके में ले गए हैं. आखिरकार दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी को भी जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम आरिफ, सोहेल, शिवम और सौरव हैं. 

Advertisement


पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने नाबालिग की हत्या की थी. उन्होंने आगे खुलासा किया कि वे नाबालिग को इंद्रपुरी के रिज इलाके में ले गए, जहां नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को जमीन के अंदर दबा दिया. आरोपियों ने मृतक नाबालिग के कपड़े भी जला दिए. पुलिस ने मौके से नाबालिग के जले हुए कपड़े और उसका शव बरामद कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली के अबू पार्क, पटेल नगर इलाके से अपराध में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: केमिस्ट मर्डर केसः गिरफ्तार डॉ. यूसूफ की पत्नी ने कहा, कोल्हे की पोस्ट बस कुछ व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर की थी

Advertisement

ट्विटर और सरकार के बीच विवाद पर जितेन जैन ने कहा, 'यह समस्या कई देशों में है' | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 21 लोगों की मौत की खबर | Breaking News
Topics mentioned in this article