दिल्ली : नरेला इलाके में बदला लेने के लिए आठ साल की बच्ची को मार डाला

दिल्ली के नरेला इलाके (Narela Area) में पुराने विवाद का बदला लेने के लिए एक युवक ने आठ साल की बच्ची की हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के नरेला इलाके में बदला लेने के लिए युवक ने आठ साल की बच्ची को मार डाला. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के नरेला इलाके (Narela Area) में एक हैवानियत भर मामला सामने आया है. यहां एक आरोपी ने पुराने विवाद का बदला लेने के लिए आठ साल की बच्ची की हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी बच्ची के पड़ोस में रहता था. मृतक बच्ची के परिजनों से आरोपी का पुराना विवाद चल रहा था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने बच्ची को निशाना बनाया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्ची को अपन साथ लेकर जाते हुये दिखाई दे रहा है. आरोपी ने पुलिस को बताया की मृतक लड़की के भाई के साथ उसका विवाद चल रहा था इसलिए उसने यह कदम उठाया.

बच्ची के साथ किसी तरह का सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है या नहीं इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बीती रात करीब 10 बजे पुलिस को बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी. पुलिस ने CCTV की मदद से आरोपी को पकड़ा और जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं. 

 ये भी पढ़ें

Video: मुंबई अहमदाबाद रूट पर गाय और भैंस से टकराई वंदे भारत

Featured Video Of The Day
Champions Trophy में इंडिया की जर्सी पर होगा Pakistan का लोगो, India ने England को 7 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article