सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर ‘नकदी वैन’ से लूटे 10.78 लाख रुपये, बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों की पहचान करने और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यह घटना शाम में 4 बजकर 50 मिनट पर हुई. (File Image)
नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में लूटपाट के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘नकदी वैन' के सुरक्षाकर्मी को कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह घटना जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर हुई और हमलावर 10.78 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि शाम करीब 5 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पीड़ित की पहचान दिल्ली के गोंडा के निवासी उदयपाल सिंह (55) के रूप में हुई है. यह घटना शाम में 4 बजकर 50 मिनट पर हुई जब ‘नकदी वैन' कैश जमा करने के लिए एटीएम पहुंची.

मुंबई : मालिक के 35 लाख लेकर फरार ड्राइवर को पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और उसने ‘नकदी वाहन' के गार्ड पर पिस्तौल से गोली चलाई और पैसे लेकर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि वैन में दो संरक्षक, एक चालक और गार्ड था. पुलिस ने कहा कि गार्ड को सीने में गोली लगी और उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने कहा कि कई टीम का गठन किया गया है. आरोपियों की पहचान करने और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिंह के परिवार में पत्नी और चार बेटियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mann Ki Baat 116th Episode: 5000 स्कूलों में NCC की सुविधा मन की बात में बोले PM Modi