उत्तर प्रदेश में एक युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना अयोध्या जिले की है. मामले की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसके ममेरे भाई ने की है. युवक की हत्या उस वक्त की गई जब वह मंदिर में सो रहा था. पुलिस ने मृतक की पहचान 35 वर्षीय पंकज शुक्ला के रूप में की है. पंकज मूल रूप से अमेठी का रहने वाला था. वह बीते दो महीनों से अपने नाना के गांव आया हुआ था. पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान गुल्लू मिश्रा के रूप में की है. गुल्लू मिश्रा मृतक का ममेरा भाई लगता है. पुलिस ने घटना के बाद गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी के मेरठ में युवक की हत्या: आरोपी ने शव को नाले में फेंका, तीन गिरफ्तार
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में गुल्लू मिश्रा ने हत्या की वजह को पंकज और उसके बीच हुई आपसी झगड़े को बताया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि हमे सुबह 6 बजे सूचना मिली की एक युवक का शव मंदिर में पड़ा हुआ है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो हमने पाया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर उसे फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.