"IPL मैच फिक्स...": दाऊद इब्राहिम पर ललित मोदी ने किया बड़ा खुलासा

Lalit Modi On Dawood Ibrahim: ललित मोदी ने बताया है कि दाऊद इब्राहिम उनकी जान के पीछे पड़ा हुआ है. यहां जानिए क्या है कारण...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lalit Modi On Dawood Ibrahim: आईपीएल को लेकर ललित मोदी और दाऊद की दुश्मनी शुरू हुई.

Lalit Modi On Dawood Ibrahim: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी ने खुलासा किया कि उन्होंने 2010 में कानूनी परेशानियों के कारण नहीं, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जान से मारने की धमकियों के कारण भारत छोड़ा था. ललित मोदी ने राज शमानी के पॉडकास्ट 'फिगरिंग आउट' के हालिया एपिसोड में यह दावा किया है. मोदी ने साक्षात्कार में कहा, "जब मुझे जान से मारने की धमकियां मिलीं तो मैंने देश छोड़ दिया. उस समय, ऐसा कोई कानूनी मुद्दा नहीं था, जिसके चलते मुझे देश छोड़ने के लिए मजबूर होने पड़ता. मुझे दाऊद इब्राहिम से जान से मारने की धमकी मिली थी. दाऊद इब्राहिम मेरे पीछे था, क्योंकि वह मैच फिक्स करना चाहता था. मैच फिक्स करने के लिए मैं तैयार नहीं था. मेरे लिए क्रिकेट में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान बहुत महत्वपूर्ण था और मुझे लगा कि खेल भावना के ये बहुत महत्वपूर्ण था."

मिला था 12 घंटे का वक्त

ललित मोदी ने दावा किया कि उनके निजी अंगरक्षक ने उनसे सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे से बाहर निकलने के लिए वीआईपी गेट का उपयोग करने का आग्रह किया. मामला तब और बिगड़ गया जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सूचित किया कि वह हिटलिस्ट में हैं और उन्हें केवल 12 घंटे के लिए सुरक्षा की गारंटी दी जा सकती है.मोदी ने कहा, "पुलिस उपायुक्त हिमांशु रॉय हवाई अड्डे पर मेरा इंतजार कर रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा, 'हम अब आपकी रक्षा नहीं कर सकते. आपके जीवन को खतरा है. हम केवल अगले 12 घंटों के लिए आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.' वहां से मुझे मुंबई के फोर सीजन्स होटल ले जाया गया." मोदी ने साक्षात्कार में कहा कि वह "किसी भी दिन" भारत लौट सकते हैं. उन्होंने कहा, "मैं कल सुबह भारत लौट सकता हूं, लेकिन ये मुद्दा नहीं है. कानूनी तौर पर मैं भगोड़ा नहीं हूं. किसी भी अदालत में एक भी मामला नहीं है. अगर है तो कृपया उसे पेश करें."

और पहुंच गया था छोटा शकील

ललित मोदी का डी-कंपनी की हिट लिस्ट में होना जगजाहिर है. कुछ साल पहले, दाऊद के भरोसेमंद छोटा शकील ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन के आदेश का पालन करते हुए शार्पशूटरों की एक टीम थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पहुंची. यहीं ललित मोदी रह रहे थे. छोटा शकील ने दावा किया कि वह और उसके शार्पशूटरों की टीम उस होटल में पहुंची जहां ललित मोदी को उसकी हत्या करनी थी, लेकिन पूर्व आईपीएल अध्यक्ष किसी की सूचना के कारण भागने में सफल रहे.

Advertisement

मुस्लिम प्रभाव वाली 38 सीटें भी क्यों हारे उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस? वजह चौंका देगी

संभल हिंसा में सपा सांसद समेत 800 पर केस, इंटरनेट बंद, योगी सरकार पर भड़के बर्क और अखिलेश यादव

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे... किसे मिलेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी, क्या महाराष्ट्र में लग सकता है राष्ट्रपति शासन?

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीने बाद गाजा लौट रहे फिलिस्तीनियों के घर बचे हैं?