मकान बंटवारे के विवाद में बहू ने सास की पीट पीटकर की हत्या

पुलिस के मुताबिक हरिहर पुर गांव में अपने पति की मौत के बाद अभिराजी देवी (70) दो बेटों गिरिजा शंकर पाल और जटा शंकर पाल के साथ रहतीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
भदोही (उप्र):

भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके में मकान के बंटवारे को लेकर एक बहू ने अपनी वृद्ध सास को कथित तौर पर मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. 

पुलिस के मुताबिक हरिहर पुर गांव में अपने पति की मौत के बाद अभिराजी देवी (70) दो बेटों गिरिजा शंकर पाल और जटा शंकर पाल के साथ रहतीं थी.

उन्होंने बताया कि जटा शंकर पाल की पत्नी फूला देवी अक्सर मकान में बंटवारे करने के लिए अपनी सास से झगड़ा करती थी जबकि अभिराजी देवी दोनों पुत्रों के बीच मकान में बंटवारा नहीं चाहती थीं.

ऊंज थाना प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव ने बताया कि शनिवार देर रात को इसी बात को लेकर फूला देवी और उसके बेटे अमित ने अभिराजी देवी की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई. 

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -
-- BJP की सरकार ने कभी किसी मीडिया हाउस पर प्रतिबंध नहीं लगाया : राजनाथ सिंह
-- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले दिल्ली में होगा पीएम मोदी का रोड शो : सूत्र

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: क्या है Anda Cell जिसमें रखा जाएगा मुंबई हमले का आंतकी तहव्वुर राणा?
Topics mentioned in this article