अमृतसर में सरेआम दो की हत्या
अमृतसर:
अमृतसर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सदर थाने के बाहर एक सीआरपीएफ जवान में घरेलू विवाद के कारण अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी है. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने आरोपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में की है. पुलिस ने फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि तरसेम सिंह थाना सदर में पारिवारिक विवाद को लेकर शिकायत देने आया था. थाने के बाहर ही बाप बेटे के बीच कहासुनी हुई और इसके बाद आरोपी ने बेटे और अपनी पत्नी को गोली मार दी. पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है.
Featured Video Of The Day
Shree Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश भर में सजे मंदिर | Mathura | Jaipur