फैमिली कोर्ट में शख्स ने काट डाला बीवी का गला, कुछ देर पहले ही दोनों साथ रहने को हुए थे तैयार

कुछ मिनट पहले, काउंसलिंग सेशन में पति-पत्नी ने मतभेदों को भूलाकर सात साल की शादी बचाने के लिए एक बार फिर साथ आने के लिए सहमति जाहिर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में फैमिली कोर्ट में ही एक युवक ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी का गला काट दिया. इन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की हुई थी और ये एक काउंसलिंग सेशन के लिए कोर्ट गए थे. पत्नी का गला काटने के बाद युवक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन वहां खड़े लोगों ने उसे दबोच लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

कुछ मिनट पहले, काउंसलिंग सेशन में इन्होंने अपने-अपने मतभेदों को भूलाकर सात साल की शादी बचाने के लिए एक बार फिर साथ आने के लिए सहमति जाहिर की थी. 

शिवकुमार नाम का युवक अपनी पत्नी चैत्रा के साथ काउंसलिंग के लिए हसन जिले के होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट पहुंचा था. उसने अपनी पत्नी पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह एक घंटे की काउंसलिंग के बाद कोर्ट से बाहर निकल रही थी. उसने अपनी पत्नी का वाशरूम तक पीछा किया और कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया. जिससे चैत्रा का काफी खून बह गया. वारदात को अंजाम देने के बाद जब उसने भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया.

Advertisement

बीवी ने मांगा तलाक तो 30 बार गोद डाला....हुआ गिरफ्तार

चैत्रा को एक अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई क्योंकि उसके गले में गहरे घाव की वजह से उसका काफी खून बह गया था.

Advertisement

शिवकुमार पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह व्यक्ति अदालत परिसर के अंदर कैसे हथियार पाने में कामयाब रहा.

Advertisement

प्रेमी ने धारदार हथियार से प्रेमिका के पति का गला रेता, फरीदाबाद पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिराम शंकर ने बताया, 'वारदात कोर्ट परिसर में हुई. हमने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है. हमने उस हथियार को जब्त कर लिया है जिसका इस्तेमाल उसने वारदात में किया. हम जांच करेंगे कि काउंसलिंग सेशन के बाद क्या हुआ था और कोर्ट के अंदर उसे हथियार कैसे मिला. क्या यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, इसकी भी जांच की जाएगी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder: दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल की हत्या के पीछे ये है साजिश
Topics mentioned in this article