होटल रूम में कपल ने शाम को पिज्‍जा और लस्‍सी किया ऑर्डर, सुबह लड़की की मिली लाश; जानें पूरा मामला

दिल्‍ली के पहाड़गंज इलाके में एक लड़की की हत्‍या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने महज दो घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित एक होटल में रविवार सुबह एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस घटना से होटल स्‍टॉफ सकते में आ गया और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और सूचना मिलने के महज दो घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. वहीं इस जान गंवाने वाली लड़की की पहचान 29 साल की सारिका के रूप में की गई है. 

जानकारी के मुताबिक, नबी करीम थाने में रविवार सुबह 9:47 बजे एक PCR कॉल आई. पहाड़गंज के आराकशा रोड स्थित एक होटल के स्‍टॉफ ने यह फोन कॉल किया था. उसने बताया कि होटल में रात को एक कपल ठहरा था और जब सुबह स्टाफ ने कमरे की जांच की तो पाया कि लड़का गायब है और लड़की बाथरूम में मृत पड़ी हुई है. 

शनिवार को कपल ने किया था चेक-इन

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच में पता चला कि कपल ने शनिवार 7 जून को दोपहर 4:15 बजे होटल में चेक-इन किया था. आखिरी बार लड़के को रविवार सुबह अकेले होटल से निकलते हुए देखा गया. बाद में जब स्टाफ ने कमरे की सफाई करनी चाही तो उन्हें होटल के कमरे के बाथरूम से लड़की की लाश मिली. 

पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि लड़की की संभवतः किसी डोरी या ड्रॉस्ट्रिंग से गला दबाकर हत्या की गई है. 

होटल के स्टाफ ने बताया कि दोनों ने रात 6 बजे के आसपास पिज्‍जा और लस्सी का ऑर्डर दिया था, जो उनके कमरे में पहुंचाई गई थी. होटल में जमा कराए गए आईडी प्रूफ के मुताबिक मृतका का नाम सारिका (उम्र 29) और युवक का नाम सचिन (उम्र 31) है.

लाश को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा

इस मामले में पुलिस की क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने मौके की बारीकी से जांच की, तस्वीरें लीं और जरूरी सबूत जब्त किए. लड़की की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत की असली वजह का पता चल सके. इस मामले में नबी करीम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई.  

Advertisement

आरोपी सचिन ने कबूला अपना गुनाह

पुलिस ने सिर्फ दो घंटे के अंदर आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसका मृतका सारिका से संबंध था, लेकिन उसे शक था कि सारिका का किसी और से भी रिश्ता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर पहले उसने सारिका की पिटाई की, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 

फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में हाहाकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Diwali 2025 | Chhath
Topics mentioned in this article