नवी मुंबई में बस में कपल ने बनाए शारीरिक संबंध, कंडक्टर के खिलाफ एक्शन

नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एनएमएमसी) ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की और बस के कंडक्टर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

नवी मुंबई से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. नवी मुंबई म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट (एनएमएमटी) की एक एसी बस में एक युवा जोड़े को शारीरिक संबंध बनाते देखा गया. यह घटना पनवेल से कल्याण जा रही बस में हुई, जिसका 22 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिखा कि 20-25 साल की उम्र का यह जोड़ा बस की पिछली सीट पर खिड़की के पास बैठकर ये सब कर रहा था.

बस कंडक्टर के खिलाफ एक्शन

नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एनएमएमसी) ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की और बस के कंडक्टर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी. एनएमएमटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंडक्टर को इस घटना को नजरअंदाज करने और समय पर हस्तक्षेप न करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, "कंडक्टर को सतर्क रहना चाहिए था. उन्हें लिखित में स्पष्टीकरण देना होगा कि ऐसी घटना उनकी निगरानी में कैसे हो गई."

दूसरे वाहन में सवार शख्स ने बनाया वीडियो

आरटीआई कार्यकर्ता अनर्जित चौहान, जिन्होंने इस मुद्दे को उजागर किया, उन्होंने बताया कि बस उस समय लगभग खाली थी और भारी ट्रैफिक के कारण धीमी गति से चल रही थी. इसी दौरान एक अन्य वाहन में सवार व्यक्ति ने बस की खिड़की से जोड़े की हरकत देखी और इसका वीडियो बना लिया. चौहान ने कहा, "वीडियो बनाने वाले ने इसे एनएमएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई."

Advertisement

भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 के तहत, सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय कृत्य करने की सजा 3 महीने तक की जेल और/या 1,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक एनएमएमसी ने इस मामले में पुलिस से संपर्क नहीं किया था. इस घटना ने सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा और निगरानी के मुद्दों को फिर से चर्चा में ला दिया है. एनएमएमसी आयुक्त कैलास शिंदे इस मामले पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. यह घटना न केवल यात्रियों के व्यवहार को लेकर सवाल उठाती है, बल्कि बस कर्मचारियों की जिम्मेदारी और सतर्कता पर भी प्रकाश डालती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह
Topics mentioned in this article