पति को प्रेमिका के साथ देख पत्नी ने खोया अपना आपा, दोनों को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जिले के उरिंदाबेड़ा गांव में 11 जून को एक महिला ने पति को एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में देख बहुत नाराज हो गयी और उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों की जमकर पिटाई की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर​ लिया है.
कोंडागांव:

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पति और उसकी कथित प्रेमिका को एक साथ देख पत्नी ने उनकी जमकर पिटाई की और पूरे गांव में र्धनग्न कर घुमाया. ये मामला उरिंदाबेड़ा गांव का है. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने मामले की छानबीन की और आरोपी पत्नी पर केस दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि पति और उसकी कथित प्रेमिका के साथ मारपीट करने और उन्हें अर्धनग्न कर गांव में घुमाने के आरोप में पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर​ लिया है.

ये भी पढ़ें- Moose Wala Murder Case : लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया, सुबह 4 बजे मानसा अदालत में हुई थी पेशी

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि जिले के उरिंदाबेड़ा गांव में 11 जून को एक महिला ने पति को एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में देख बहुत नाराज हो गयी और उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों की जमकर पिटाई की एवं लकड़ी से हाथों को बांधकर अर्ध नग्न अवस्था में उन्हें गांव में घुमाया.

उन्होंने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को जांच के लिए उरिंदाबेड़ा गांव भेजा गया था. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा पत्नी समेत चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

VIDEO: पुलिस की यातना, बीजेपी विधायक का जश्न, सौरभ शुक्ला की सहारनपुर से रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence Breaking News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम धमाका | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article