CCTV कैमरे में कैद: दिल्ली में एक शख्स की छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई, लोग देखते रहे

पुलिस के मुताबिक हमलावर और राहुल के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद वह चाकू लेकर आया और हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हमला करने वाला युवक शनिवार से फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में शनिवार को एक रोंगटे खड़े करने वाली वारदात हुई. एक व्यक्ति की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला हुआ और उस इलाके के लोग तमाशबीन बने देखते रहे. पूर्वोत्तर दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार में छह मई को हुई यह घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी के वीडियो में दिख रहा है कि राहुल नाम का एक व्यक्ति एक संकरी गली में जा रहा है. तभी एक अन्य व्यक्ति उसके पास आता है और उस पर हमला करना शुरू कर देता है. वह आदमी चाकू निकालता है और तेजी से राहुल के सिर और गर्दन पर वार कर देता है. घायल राहुल हमलावर को दूर धकेल देता है, लेकिन हमलावर जल्द ही उस पर हावी हो जाता है और उसके छाती, पीठ और पेट में छुरा घोंपता रहता है.

कुछ लोग घटनास्थल पर आते हैं और देखते हैं कि हिंसक हमलावर राहुल पर वार पर वार किए जा रहा है. इसके बाद हमलावर तेजी से मौके से भाग जाता है. घायल राहुल लंगड़ाकर सड़क के किनारे गिर जाता है.

वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि कुछ लोग सड़क से गुजरते हुए घायल व्यक्ति को देखने के लिए रुकते हैं और फिर वहां से निकल जाते हैं. आसपास के लोगों की भीड़ पीड़ित को घेर लेती है लेकिन कोई भी उसकी मदद करने की कोशिश नहीं करता है.

पुलिस के मुताबिक, हमलावर और राहुल के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद वह घर भागकर चाकू लाया और उस पर हमला किया. शनिवार से लापता आरोपी युवक की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?
Topics mentioned in this article