खुद को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर बताने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

साइबर सेल के एक अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति ने गुरुग्राम पुलिस की वेबसाइट से वरिष्ठ अधिकारियों के नंबरों के साथ पुलिस आयुक्त की तस्वीर ली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

खुद को गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा बताने वाले एक व्यक्ति ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को ठगने की कोशिश की. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि व्हाट्सएप पर डिस्प्ले पिक्चर के रूप में पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा की तस्वीर का उपयोग करते हुए, जालसाज ने डिप्टी कमिश्नरों और सहायक पुलिस कमिश्नरों को संदेश भेजकर उनसे 50,000 रुपये के उपहार कूपन खरीदने और उनके साथ कोड साझा करने के लिए कहा.

हालांकि, अधिकारियों के फोन में पुलिस प्रमुख का नंबर सेव था, इसलिए उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने एक-दूसरे को सतर्क कर दिया, एक अधिकारी ने कहा, संदेश 23 नवंबर और 24 नवंबर की शाम को भेजे गए थे. पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ईस्ट में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साइबर सेल के एक अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति ने गुरुग्राम पुलिस की वेबसाइट से वरिष्ठ अधिकारियों के नंबरों के साथ पुलिस आयुक्त की तस्वीर ली.

ये भी पढ़ें : महिला ने झगड़े के दौरान पति का कान काटा, करानी पड़ी सर्जरी; केस दर्ज

ये भी पढ़ें : जन्मदिन मनाने के लिए दुबई नहीं ले जाने से नाराज पत्नी ने पति को ऐसा मुक्का मारा कि मौत हो गई

Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी, संस्कृत मंत्रों से हुआ स्वागत