मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. मुरैना में भाजपा नेता के घर बदमाशों की हवाई फायरिंग से पूरे शहर में दहशत का माहौल है. सीसीटीवी कैमरे में कैद वाकया बीजेपी जिला महामंत्री भावना जालौन के घर का बताया जा रहा है, कल देर रात बाइक पर आए दो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए किए दो राउंड फायर किया. हमले की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
भावना के परिजनों ने अपने पड़ोसी पर हमले का आरोप लगाया है उनका कहना है कि वो सट्टेबाज और बड़ा बदमाश है. भावना के बेटे के रात घर आने के बाद बदमाशों ने फायरिंग की. मामला पुलिस कोतवाली क्षेत्र का है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि दो बाइक सवार लोग गली में खड़े होकर हवाई फायरिंग की. इसके बाद वो बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात दो पुलिसकर्मी 50 लाख का सोना लूटने के आरोप में सस्पेंड
ये भी पढ़ें : शीजान खान की पुलिस रिमांड एक दिन और बढ़ी, तुनिशा की मां ने लगाए गंभीर आरोप