बिहार : बेतिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, चार महिला पुलिसकर्मी घायल

पुलिस बल ने जब अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, तो महिलाएं उग्र हो गईं. काफी समझाने-बुझाने के बाद भी महिलाएं नहीं मानीं और पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार के बेतिया की दरवलिया पंचायत में सरकार भवन निर्माण के लिए चिन्हित जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों ने ईंट-पत्थर बरसाकर हमला कर दिया. इस हमले में चार महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन हमलावर महिलाओं को हिरासत में ले लिया. दरवलिया पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित गैरमजरूआ जमीन (खाता संख्या 75, खेसरा 382, रकवा 8 कट्ठा 10 धुर) पर पहले अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने रातों-रात फिर से झोपड़ी बनाकर निर्माण कार्य रोक दिया.

अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस

सूचना पर पहुंचीं सीओ तबस्सुम बेगम व पुलिस बल ने जब अतिक्रमण हटाने की कोशिश की, तो महिलाएं उग्र हो गईं. काफी समझाने-बुझाने के बाद भी महिलाएं नहीं मानीं और पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले के दौरान महिला कांस्टेबल नीतू मदेसिया, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी और संगीता कुमारी घायल हो गईं. सभी को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. घटना के दौरान कुछ महिलाओं ने अपनी झोपड़ी में खुद आग लगा दी और पुलिस पर झोपड़ी जलाने का आरोप लगाया। हालांकि मौके पर मौजूद अग्निशमन दल ने तत्काल आग पर काबू पा लिया.

सीओ ने क्या कुछ बताया

सीओ तबस्सुम बेगम ने बताया कि चिन्गी यादव, जितन यादव, कंड़ई यादव, मोटर यादव, बिनोद यादव, राजेश यादव, रंभा देवी, डोमा यादव समेत दर्जनों लोगों ने दोबारा कब्जा कर निर्माण कार्य को रोक दिया था. पुलिस ने संयम बरतते हुए कार्रवाई की, लेकिन अचानक हमला हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ दिवाकर कुमार ने हालात का जायजा लिया और पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य पुनः शुरू करवाया गया. योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन  ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है.

पुलिस ने हमले में शामिल महिलाओं के साथ-साथ अन्य अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस अधीक्षकों के निर्देशानुसार की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: धुआं और धमाके… यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर फिर हुआ हमला | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article