बिहार में एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव आनन-फानन में जला दिया गया. ये घटना मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर की बताई जा रही है. पीड़िता का नाम गुड़िया कुमारी है. जानकारी के अनुसार गुड़िया कुमारी की हत्या करने के बाद बिना देरी किए उसके शव को सुनसान स्थल ले जाया गया और उसे जला दिया गया. हत्या कर शव को जलाने की सनसनीखेज वीडियो भी वायरल हो रहा है.
घटना की खबर ग्रामीणों ने तुरंत गुड़िया के परिजनों को फोन पर दी. जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जलती हुई लाश को आग से बाहर निकाला. हालांकि तब तक शव आधा जल चुका था. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
यासीन भटकल के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने तय किए आरोप
घटना की लाइव वीडियो से एक बात तो स्पष्ट है कि गुड़िया के शव को जल्दीबाजी में जलाया जा रहा था.