बिहार : आरा में शराब तस्कर को पकड़ने गई टीम पर हमला, जवाबी फायरिंग में एक की मौत

इस घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे एक दिन पहले ही राज्य में 24 घंटे के भीतर चार हत्या की घटनाएं सामने आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के आरा में शाहपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम पर तब हमला कर दिया गया जब वो शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे.
  • आत्मरक्षा में गोली चलाने पर एक तस्कर की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया है. स्थिति की गंभीरता देखते हुए बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंची.
  • इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के आरा में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. दरअसल यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत में उस वक्त तनाव फैल गया, जब उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों को पकड़ने पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान टीम पर हमला हुआ और जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी हुई. सूत्रों के अनुसार, उत्पाद विभाग के जवान ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे एक शराब तस्कर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे तस्कर के पैर में गोली लगी है.

ग्रामीणों ने जवान को बंधक बनाकर पीटा

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस बीच गुस्साए ग्रामीणों ने एक जवान को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा, जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई है. इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे एक दिन पहले ही राज्य में 24 घंटे के भीतर चार हत्या की घटनाएं सामने आई थीं. लगातार हो रही हिंसक घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली और इकबाल पर गंभीर सवाल उठा रही हैं. घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें जवान को ग्रामीणों द्वारा पीटे जाने की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। प्रशासन ने इन वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है.

Featured Video Of The Day
सोनू सूद भी हार गए! उस 8 साल के बच्चे की मौत, जिसका हाथ थामा था | Sonu Sood Abhijot Singh
Topics mentioned in this article