बिहार के आरा में शाहपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम पर तब हमला कर दिया गया जब वो शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे. आत्मरक्षा में गोली चलाने पर एक तस्कर की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया है. स्थिति की गंभीरता देखते हुए बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर मामले की जांच शुरू कर दी है.