बेंगलुरु: कॉलेज कॉरिडोर में चाकू मारकर की छात्रा की हत्या, आरोपी ने खुद पर भी किए वार

कॉलेज के कर्मचारी और लेस्मिथा के दोस्त उसे पास के एक अस्पताल ले गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हमलावर पवन कल्याण दूसरे कॉलेज का बीसीए का छात्र था.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 19 वर्षीय महिला की उसके कॉलेज परिसर में एक अन्य छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी. ये वारदात सोमवार को प्रेसीडेंसी कॉलेज के कॉरिडोर में हुई. यहां लड़की बीटेक की पढ़ाई कर रही थी. पुलिस के अनुसार हमलावर ने कई बार उसपर वार किया. हमलावर पवन कल्याण दूसरे कॉलेज का बीसीए का छात्र था. कॉलेज के कर्मचारी और लेस्मिथा के दोस्त उसे पास के एक अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पालघर में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि लेस्मिता को कई बार चाकू मारने के बाद पवन कल्याण ने खुद को भी मारने की कोशिश की. जिसमें वो घायल हो गया. उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी पवन कल्याण और लेस्मिथ कथित तौर पर एक दूसरे को जानते थे. वे दोनों कर्नाटक के कोलार जिले के एक ही गांव के रहने वाले थे.

Topics mentioned in this article