एक्सिस बैंक की शाखा से हथियारबंद बदमाशों ने 98 लाख रूपये लूटे

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और राशि की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
अपराधी दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. प्रतीकात्‍मक
हाजीपुर:

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को 98 लाख रूपये लूट लिए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा ने बताया कि अपराधी संख्या में पांच थे जिनमें से चार के बैंक के भीतर और एक अपराधी के बाहर होने की बात सामने आई है. सिन्हा वारदात के बाद मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

वारदात के बाद मौके का निरीक्षण करने पहुंचे सिन्हा ने कहा कि जांच के क्रम में यह भी बात सामने आयी है कि बैंक के सुरक्षा गार्ड के पास कोई अग्नेयास्त्र नहीं था जिसका अपराधियों ने लाभ उठाया. 

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और राशि की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. 

वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा लूट की राशि 98 लाख रूपये बताई गई है. 

अपराधी दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें :-

* पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, NIA ही करेगी रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच
* हिज्बुल मुजाहिदीन की साजिश के मामले में NIA ने फरार आतंकी के घर पर छापेमारी की
* नेवी की जासूसी केस में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, एक संदिग्ध पाकिस्तान का नागरिक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Election: विधानसभा चुनाव को लेकर Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article