झारखंड में बीते दिन कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पुलिस एनकाउंटर को लेकर अब लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अनमोल बिश्नोई ने काफी कुछ लिखा है. उसने उन लोगों को धमकी भी दी है जो अमन साहू के खिलाफ थे. उसने इस पोस्ट में लिखा है कि जल्द हिसाब होगा. आपको बता दें कि अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने के मामले में वांटेड है.
अनमोल बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि 2 दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ, ये हमारा भाई था और हम अपने भाई अमन साहू की लड़ाई लड़ेंगे और जो ये हुआ बहुत गलत हुआ है,जल्दी सबका हिसाब होगा. उसने अपने इस पोस्ट में आगे #जय बलकारी #लारेंस बिश्नोई ग्रुप का हैश टैग भी यूज किया है.
कौन था अमन साहू
अमन साहू कहें या फिर अमन साव, झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक के कोयला कारोबारी या बिल्डर अमन का नाम सुनते ही खौफ में आ जाते थे. लेकिन अब अमन के आतंक का अंत हो चुका है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से NIA कोर्ट रांची में पेशी के लिए लाते समय हुई मुठभेड़ में अमन साव ढेर कर दिया गया था.
पलामू में हुई मुठभेड़ में हुई अमन की मौत
यह मुठभेड़ पलामू में हुई थी. जहां अमन को छुड़ाने के लिए उसके गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर हमला किया था. एटीएस की गाड़ियों पर बम से हमला किया गया. इसी दौरान अमन ने एक हवलदार से इंसास रायफल छीनकर उसपर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की थी. जिसके बाद ATS की ओर से जवाबी कार्रवाई में अमन साहू की गोली लगने से मौत हो गई थी.