Mumbai Human trafficking: मुंबई में छोटे बच्चों की तस्करी के एक अंतराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बच्चे खरीदने और बेचने वाले भी शामिल हैं. यह गिरोह गरीब मां-बाप से उनके छोटे बच्चे खरीदता था और उन्हें 20 से 60 हजार रुपये में बेचता था.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रोशन के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-9 को पता चला था कि नशा करने वाले एक जोड़े ने अपने दो बच्चों को बेच दिया है. पुलिस ने जांच शुरू की और जिसे बेचा था उसका भी पता लगाया गया.
डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच की गई तो एक-एक कर कुल आठ लोग पकड़े गए. पुलिस ने जांच की शुरुआत में दो बच्चों की तस्करी के मामले को लेकर की थी लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो आठ बच्चों को बेचे जाने का खुलासा हुआ. उनमें से अभी दो बच्चों को रेस्क्यू किया जा सका है.
आरोपियों में चार पुरुष और चार महिलाएं हैं. वे घर का काम करने वाले, ऑटो रिक्शा ड्राइवर इत्यादि हैं. यह सभी अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के तौर पर काम कर रहे थे. यह गिरोह आम तौर पर पांच साल से छोटे बच्चों का सौदा करता था. वे बच्चों को 20 से 60 हजार रुपए में बेच रहे थे.
यह भी पढ़ें -
यूपी : अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक ही रात में चोरी हुए पांच बच्चे बरामद