मुंबई में छोटे बच्चों की तस्करी के अंतराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 20 से 60 हजार रुपये में होता था सौदा

पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया, इन लोगों में बच्चे खरीदने और बेचने वाले भी शामिल

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नशा करने वाले एक जोड़े ने अपने दो बच्चों को बेचा था
  • जांच आगे बढ़ने पर आठ बच्चों को बेचे जाने का खुलासा हुआ
  • बेचे गए बच्चों में से अभी दो बच्चों को रेस्क्यू किया जा सका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

Mumbai Human trafficking: मुंबई में छोटे बच्चों की तस्करी के एक अंतराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बच्चे खरीदने और बेचने वाले भी शामिल हैं. यह गिरोह गरीब मां-बाप से उनके छोटे बच्चे खरीदता था और उन्हें 20 से 60 हजार रुपये में बेचता था. 

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रोशन के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-9 को पता चला था कि नशा करने वाले एक जोड़े ने अपने दो बच्चों को बेच दिया है. पुलिस ने जांच शुरू की और जिसे बेचा था उसका भी पता लगाया गया.

डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच की गई तो एक-एक कर कुल आठ लोग पकड़े गए. पुलिस ने जांच की शुरुआत में दो बच्चों की तस्करी के मामले को लेकर की थी लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो आठ बच्चों को बेचे जाने का खुलासा हुआ. उनमें से अभी दो बच्चों को रेस्क्यू किया जा सका है.

आरोपियों में चार पुरुष और चार महिलाएं हैं. वे घर का काम करने वाले, ऑटो रिक्शा ड्राइवर इत्यादि हैं. यह सभी अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के तौर पर काम कर रहे थे. यह गिरोह आम तौर पर पांच साल से छोटे बच्चों का सौदा करता था. वे बच्चों को 20 से 60 हजार रुपए में बेच रहे थे.

यह भी पढ़ें -

यूपी, बिहार और आंध्र प्रदेश में बच्चों की तस्करी के सबसे अधिक मामले; दिल्ली में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी : अध्ययन

यूपी : अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक ही रात में चोरी हुए पांच बच्चे बरामद

असम के 42 बच्चों को सिक्किम में बचाया गया, दो गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath: नीतीश-मोदी की ये तस्वीर चर्चा में क्यों? | Bihar Elections | Sawaal India Ka