दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में एक अमेरिकी दबंग ने कथित तौर पर 17 वर्षीय एक लड़की को काट लिया, जिससे वह घायल हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना 29 मार्च की है जब लड़की अपनी बिल्डिंग की छत पर गई थी जहां उसका पड़ोसी मान सिंह (60) अपने पालतू कुत्ते के साथ मौजूद था. बच्ची को देख जानवर ने उस पर हमला कर दिया. मामला तब सामने आया जब उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि लड़की की मेडिकल जांच की गई और पालतू जानवर के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया गया और अब इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : भारत की दवा कंपनी के आई ड्रॉप से अमेरिका चिंतित, 3 की मौत, 8 की गई आंखों की रोशनी
ये भी पढ़ें : AMU के कुलपति प्रो तारिक मंसूर बने MLC, दिल्ली में भी अहम रोल दे सकती है केंद्र सरकार