दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार महिला की मौत

पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय पीड़िता अस्पताल में ही काम करती थीं और ड्यूटी के दौरान उसके साथ यह कथित घटना हुई. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार तथा मंगलवार मध्यरात्रि की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीड़िता अस्पताल में ही काम करती थीं और ड्यूटी के दौरान उसके साथ यह कथित घटना हुई.
नई दिल्ली:

दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल (GB Pant Hospital) में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुई एक महिला की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय पीड़िता अस्पताल में ही काम करती थीं और ड्यूटी के दौरान उसके साथ यह कथित घटना हुई. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार तथा मंगलवार मध्यरात्रि की है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला का अस्पताल में उपचार हो रहा था और रविवार को उसकी मौत हो गयी.'' उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में आईपी एस्टेट पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (दुष्कर्म) और 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता आरोपी को जानती थी और उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 20 से अधिक बार पर पुलिस की छापेमारी, 7 डांसर लड़कियों समेत 12 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : गैंगस्टर दीपक बॉक्सर से पूछताछ के बाद 24 से ज्यादा मामले सुलझे, जितेंद्र गोगी गैंग के 15 गुर्गे गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ravichandran Ashwin Retirement के बाद भी मालामाल, जानिए BCCI देगा कितनी पेंशन | NDTV India
Topics mentioned in this article