आगरा : बल्ब बदलने को लेकर हुए विवाद पर व्यक्ति ने भाई-भतीजा पर गोलियां चलायीं

अधिकारी ने बताया कि बात इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई चंद्र प्रकाश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चला दीं जिसमें आनंद पाराशर (50) और उनका बेटा विकास (29) घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विवाद के बाद व्यक्ति ने अपने बड़े भाई और भतीजे पर गुस्से में गोलियां चला दीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आगरा:

जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के नगला अजीता में घर में बल्ब बदलने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई और भतीजे पर गुस्से में गोलियां चला दीं. जगदीशपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवींद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात की है. आनंद पाराशर और चंद्र प्रकाश, दोनों भाई एक ही मकान में ऊपर-नीचे के मंजिलों में रहते हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे दोनों भाईयों में बल्व बदलने को लेकर विवाद हुआ, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गया.

अधिकारी ने बताया कि बात इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई चंद्र प्रकाश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चला दीं जिसमें आनंद पाराशर (50) और उनका बेटा विकास (29) घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!