सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का जश्न मनाने गुजरात के समुद्रतट पर पहुंचे थे शूटर्स, करवाया था फोटो सेशन

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए 5 राज्यों की पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र की पुलिस जगह जगह रेड डाल रही थीं. उस वक्त हत्या में शामिल शूटर्स गुजरात में समुद्र किनारे फोटो शूट करा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटरों ने मुद्रा पोर्ट पर करवाया फोटो सेशन
नई दिल्ली:

बीते 29 मई को सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद जहां एक तरफ उनके गांव में मातम पसरा हुआ था वहीं दूसरी तरफ दूर समंदर किनारे कुछ शूटर जश्न मना रहे थे. खबरों के मुताबिक, इन शूटरों ने ही सिद्धू मुसेवाला की हत्या की योजना बनाई थी. गुजरात में इन गैंगस्टरों ने समंदर किनारे फोटो सेशन भी करवाया.      

सिद्धू के कत्ल के बाद शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए 5 राज्यों (दिल्ली,हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र) की पुलिस कई जगहों पर एक साथ रेड कर रही थी. लेकिन ये गैंगस्टर दूर समंदर किनारे जश्न मना रहे थे. सिद्धू मुसावाला मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

सूत्रों ने एनडीटीवी को एक चौंकाने वाली तस्वीर दी है जिससे पता चलता है कि सिद्धू की हत्या करने के बाद सभी शूटर्स सीधे गुजरात पहुंचे थे जहां सबने सिद्धू की हत्या का मिशन पूरा होने पर जश्न मनाया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने समंदर किनारे फोटो सेशन करवाया था जबकि दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र हरियाणा और राजस्थान पुलिस इनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी

इस फोटो में रेड चेक शर्ट में अंकित, दीपक मुंडी(फरार), सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ कुलदीप दिखाई दे हैं. इनमें कपिल पंडित और सचिन ने हत्या के बाद शूटर्स को पंजाब से भगाने में औऱ छुपाने में मदद की थी

Featured Video Of The Day
Moradabad: कांवड़ रूट पर नाम बदलकर होटल चलाने वालों के लिए लगे पोस्टर | Kawad Yatra | UP News
Topics mentioned in this article