4 साल की बच्ची के अपहरण और बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, CCTV में हुआ था कैद

आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और अपहरण के आरोप में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने भी मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इलाके में लगे CCTV की फुटेज में आरोपी लड़की को गोद में ले जाता हुआ दिखा.
नई दिल्ली:

बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी अनिल पाठक को सोमवार देर रात को गिरफ्तार किया. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. घटना बुधवार को बाहरी-उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके की है. पुलिस ने कहा कि अनिल पाठक ने दिहाड़ी मजदूरों की बेटी का उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया, जहां वह खेल रही थी. इलाके में लगे CCTV की फुटेज में आरोपी लड़की को गोद में ले जाता हुआ दिखा.

रात तक घर नहीं लौटने पर पीड़िता के माता-पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वह अगली सुबह इलाके के एक पार्क के पास मिली थी, अधिकारियों ने कहा कि उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसके साथ बलात्कार हुआ है.

ये भी पढ़ें-  बहन की हत्या कर शव रसोईघर के फर्श के नीचे छुपाया, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बच्ची का पता लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया था और उसकी तस्वीर अन्य पुलिस थानों के साथ भी साझा की गई थी. उसके बारे में इलाके में अनाउंसमेंट भी किया गया. बाहरी-उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा कि रात भर तलाश जारी रही और गुरुवार सुबह सात बजे बच्चा एक पार्क के पास मिला.

आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और अपहरण के आरोप में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने भी मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: घायलों से अस्पताल में मिलने पहुंचे CM Dhami | Dharali | Landslide
Topics mentioned in this article