मेरठ में घुड़चढ़ी के दौरान फायरिंग, गोली लगने से छत पर खड़ी युवती की मौत

मेरठ में शादी की चढ़त के दौरान अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग में युवती की मौत हो गई. लिसाड़ी गेट इलाके में हुई घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. (एनडीटीवी के लिए सनुज शर्मा और रणवीर सिंह की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शादी की खुशियों के दौरान अवैध हथियारों से फायरिंग में एक युवती की मौत हुई
  • घटना 20 फिटा रोड पर हुई, जहां सुहैल की बारात निकल रही थी और इसी दौरान फायरिंग शुरू हो गई
  • गोली लगने से अक्शा नाम की युवती की मौत हो गई, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेरठ:

मेरठ की अक्शा अब इस दुनिया में नहीं रही, अक्शा का कुसूर भी सिर्फ इतना था कि वो अपने घर की छत पर खड़ी होकर गली से गुजर रही चढ़त को देख रही थी, तभी कुछ युवकों ने अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. इसी दौरान एक गोली छत पर खड़ी अक्शा के पेट में जा लगी और कोहराम मच गया. अक्शा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या है मामला

मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के 20 फीटा रोड हाजी शौकत वाली वाली गली का है. यहां रहने वाले मीट कारोबारी शाहनवाज के बेटे सुहेल का निकाह था और उसी पहले चढ़त चल रही थी, तभी कई लोगों ने आकार हर्ष फायरिंग शुरू कर डाली. कुछ लोगों ने रोक भी लेकिन हर्ष फायरिंग करने वाले नहीं माने. गली और छतों पर चढ़त देखने वालों की भीड़ थी. अक्शा भी अपने रिश्तेदार के यहां घर की छत पर खड़ी थी, तभी एक गोली उसे भी जा लगी और मौत हो गई. अक्शा के पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे.

पुलिस की गिरफ्त में कई लोग

अक्शा की मौत की खबर से कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही दूल्हा और चढ़त में आए लोग भाग निकले. दूल्हे का घर सजा है लेकिन इस पर ताला लगा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और मामले की जांच शुरू कर दी. युवती के पिता अरशद की तहरीर पर मुकद्दमा कायम कर लिया गया है और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: धर्मेंद्र की अंतिम यात्रा में क्यों रही इतनी खामोशी? | Syed Suhail