नशे में हुआ दो दोस्तों के बीच झगड़ा, एक ने दूसरे का काट डाला गुप्तांग

पुलिस के अनुसार, दास को राजनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और स्थिति बिगड़ने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रपाड़ा:

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में समुद्रतट पर रविवार को नशे में कहासुनी होने पर 32 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपने मित्र का गुप्तांग काट डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि भागवत दास (30) और उसका दोस्त अक्षय राउत राजनगर थानाक्षेत्र में पेंथा तट पर शराब पी रहे थे और इसी दौरान उनके बीच झगड़ा होने लगा. उन्होंने बताया कि राउत ने एक धारदार हथियार से दास का गुप्तांग कथित रूप से काट डाला और मौके से फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक दोनों मित्रों ने समुद्र तट पर जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा किराये पर लिया था. पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है. वह राउत की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार, दास को राजनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और स्थिति बिगड़ने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में भादंसं की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension NEWS: PM Modi से मिले NSA Ajit Doval, Rajnath Singh भी कर रहे CDS संग बैठक
Topics mentioned in this article