नागपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 महिलाओं की मौत, गुस्साए लोगों ने की गाड़ी में आग लगाने की कोशिश

गुस्साए नागरिकों ने कार को आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझा दी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नागपुर के रामटेक के पास कांद्री माइन क्षेत्र में दो खेतिहर मजदूर महिलाओं की कार से टक्कर लगने से मौत
  • मृतकों के नाम मंदा उपासे और प्रमिला शेंद्रे हैं, जो पैदल खेत में काम पर जा रही थीं
  • तेज रफ्तार कार में सवार तीन आरोपी टोल के पास कार छोड़कर भाग गए थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर के रामटेक के पास कांद्री माइन क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार कार की चपेट में आने से दो खेतिहर मज़दूर महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिलाओं के नाम मंदा उपासे (49) और प्रमिला शेंद्रे (41) हैं. जब ये दोनों महिलाएं पैदल खेत में काम पर जा रही थीं, तभी कार ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी.

दुर्घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. गुस्साए नागरिकों ने कार को आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझा दी. कार में सवार कुणाल अहुजा, प्रशांत निसवानी और चालक सागर ठाकुर दुर्घटना के बाद कार को टोल के पास छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में डिवाइडर हटाए जाने से बढ़ रही दुर्घटनाओं और स्ट्रीट लाइटों की कमी सहित सुरक्षा के अन्य मुद्दों पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की. रामटेक के उपविभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) रमेश बरकतें अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
 

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Viral Video: हिजाब हटाने पर तकरार, विपक्ष का तीखा वार! | Muslim | Sawaal India Ka