दिल्ली में 300 रुपये के लिए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी

जानकारी के मुताबिक अभिषेक जुए में 300 रुपये हार गया था. जुए में हारी इस रकम को अभिषेक दे नहीं पाया. जिस वजह से अभिषेक की हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के रणजीत नगर में 300 रुपये के लिए एक 19 वर्षीय लड़के का बड़ी बेरहमी के साथ मर्डर कर दिया गया. ये वारदात रविवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे की है. दरअसल अभिषेक अपने घर से 10 मीटर की दूरी पर ही पहुंचा था, तभी घात लगाए हमलवारों ने चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मृतक की मां शबनम ने बताया कि यहां मौके पर बहुत लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने उसकी जान नहीं बचाई.

पुलिस ने इस मर्डर के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक अभिषेक जुए में 300 रुपये हार गया था. जुए में हारी इस रकम को अभिषेक दे नहीं पाया. जिस वजह से अभिषेक की आरोपियों ने मीट काटने वाले चाकू से 3 वार किए और उसकी मौत हो गई. मृतक अभिषेक की मां का कहना है कि उनके बेटे का किसी से झगड़ा नहीं था, उन्हें ये मालूम नहीं कि किस बात पर उनके बच्चे की जान ले ली गई.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: पिस्टल लहराते हुए 2 लडकों का वीडियो वायरल, अब पुलिस ने दबोचा

ये भी पढ़ें : ‘भीम आर्मी' संगठन के प्रमुख चंद्रशेखर को मारना था हमलावरों का मकसद : उत्तर प्रदेश पुलिस

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेगा? Bihar Police पर Chirag Paswan, Vijay Sinha का बड़ा सवाल