प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
त्रिची हवाई अड्डे पर सिंगापुर से व्हील चेयर पर आए एक यात्री के पास से कस्टम्स ने 100 ग्राम सोने की छड़ें और 95 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए. सीमा शुल्क विभाग ने एनसीटीसी से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की.
कस्टम्स को एनसीटीसी से सोने की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी. त्रिची हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति सिंगापुर से आया. वह व्हील चेयर पर था. कस्टम्स अधिकारियों ने उस यात्री को रोका. विभाग ने पूरी तरह से जांच की.
व्यक्तिगत तलाशी लेने पर जांच के दौरान उस व्यक्ति के पैंट के ऊपरी हिस्से में छिपाकर रखी गई 100 ग्राम की सात सोने की छड़ें पाई गईं. यह सोना जब्त कर लिया गया. उसके पास से 95 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए.
Featured Video Of The Day
Delhi: SWAT कमांडो को पति ने डम्बल से मारकर उतारा मौत के घाट..| Breaking News | Crime














