भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी), मेलबर्न में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका|

14.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर हार्दिक ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

14.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

14.3 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

14.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

13.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! हार्दिक ने ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन गैप नहीं मिल सका, रन नही हुआ|

13.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प पर तेज़ गति से डाली गई गेंद जो बल्लेबाज़ से काफी दूर रही|

13.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

हार्दिक पांड्या नए बल्लेबाज़...

13.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका भी लग गया है रोहित की सेना को यहाँ पर!! शॉन विलियम्स के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऋषभ पंत 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शानदार कैच लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर रायन बर्ल के द्वारा देखने को मिला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने वाइड लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर ने अपने बाँए ओर भागकर हवा में डाईव लगाया और एक शानदार कैच पकड़ने में कामयाब हो गए| ये कैच अभी तक के सबसे अच्छे कैचों में से एक माना जाएगा| गेंदबाज़ ने भी फील्डर की तारीफ की| 101/4 भारत|

13.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

13.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद पर पंत ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

12.5 ओवर (0 रन) इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला जिसे बोलर ने रोक दिया|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पन्त का खाता खुला| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

ऋषभ पन्त बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा बड़ा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! केएल राहुल 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सिकंदर रजा के हाथ लगी सफलता| पिछली ही गेंद पर राहुल ने छक्का लगाया था तो इस गेंद पर भी बैक टू बैक सिक्स लगाने का प्रयास किया| लेकिन इस बार गेंद ने बल्ले का निचला भाग लिया और लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई सीधा फील्डर वेलिंग्टन मसाकाद्जा के हाथ में जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 95/3 भारत|

12.1 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ राहुल का अर्धशतक पूरा हुआ| दो बैक टू बैक फिफ्टी के साथ सही समय पर अपने फॉर्म में वापसी की है| टीम इंडिया ने इनपर भरोसा जताया था और वो सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है| काफी शानदार शॉट खेला सामने की तरफ| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|

11.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इन दो रनों के साथ स्काई ने भी खोला अपना खाता| इस बार फ्लिक किया मिड विकेट की दिशा में और गैप से दो रन्स हासिल किये|

स्काई होंगे नए बल्लेबाज़...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका!!! 60 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! शॉन विलियम्स के हाथ लगी बड़ी विकेट| विराट कोहली 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| गेंद टप्पा खाकर बल्ले के उपरी भाग को लगती हुई गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से रायन बर्ल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| कोहली अपने शॉट से निराश दिखाई दिए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 87/2 भारत|

11.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (0 रन) आगे आकर कोहली ने गेंद को कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

11.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

10.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

10.5 ओवर (1 रन) राहुल ने भी लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक न निकाला|

10.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन हो गया|

10.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

10.2 ओवर (1 रन) आगे आकर कोहली ने गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

10.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
UP News: Uttar Pradesh में सबसे ज्यादा Encounter इस शहर में | X-Ray Report