ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

34.5 ओवर (1 रन) 1 रन|

34.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!

34.3 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

34.2 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में आया दो रन, ऑन साइड पर गई गेंद पैड्स से लगने के बाद जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|

34.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

33.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

33.5 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

33.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

33.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ब्रैड इवांस के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

33.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! अपनी ही गेंद पर कुलदीप ने कैच का मौका गंवा दिया| एक आसान सा चांस निकल गया| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ हवा में खेल दिया था| कुलदीप ने अपने दाहिने ओर हाथ बढ़ाकर कैच को लपकना चाहा लेकिन बल्ले उनकी हथेली में आकर निकल गई| खुद से काफी निराश दिखे बोलर| इस तरह के कैच पकड़े जाने चाहिए|

33.1 ओवर (0 रन) ओह!! टर्न से चकमा खाए बल्लेबाज़| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड करने गए लेकिन शरीर पर जा लगी बॉल|

32.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

32.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक किया गया|

32.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ ब्रैड इवांस ने अपना खाता खोला!!! क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

ब्रैड इवांस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

32.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! इस बार शार्दूल ठाकुर ने डंडा उड़ा दिया| एक बार फिर से रूम बनाकर जोंग्वे ठीक उसी प्रकार का शॉट खेलना चाहते थे जैसा पिछली गेंद पर खेला था| उस बार कामयाब हो गए थे लेकिन इस बार गेंदबाज़ उनसे ज्यादा चतुर निकले| गेंद की गति में बदलाव किया और मिडिल स्टम्प्स को निशाना बनाया| बल्लेबाज़ का बल्ला चला, पूरी तरह से बीट हुए और बॉल जाकर विकटों से टकराई| ऐसा लगा कि शार्दूल ने अपनी रफ़्तार से बल्लेबाज़ को बीट कर दिया| 129/7 ज़िम्बाब्वे|

32.2 ओवर (4 रन) चौका! रूम बनाकर इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| गेंदबाज़ भी काफी मुस्कुराते हुए नज़र आये यहाँ पर|

32.1 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

31.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लो फुल टॉस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने बॉल को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया लेकिन विकटों से नहीं टकराई बॉल वरना नजदीकी मामला हो सकता था|

31.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर डाली गई गेंद| क्रीज़ में रहकर बॉल को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं हो सका|

31.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

31.3 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| कोई रन नहीं होगा|

31.2 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ से पड़कर अंदर आई बॉल| डिफेंड करने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

31.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया गया|

31.1 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग साइड थी गेंद| कीपर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर उसे रोका वरना ये एक और चौका मिल जाएगा|

30.6 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका!! पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे और उछाल से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से से टकराने के बाद कीपर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

30.5 ओवर (2 रन) इस बार विकेट लाइन पर डाली गई छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|

30.5 ओवर (2 रन) वाइड और बाई का एक रन साथ में भी मिला| संजू से छूटने के बाद अच्छा हुआ कि गेंद हेलमेट पर नहीं लगी वरना पांच रन मिल जाते| लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई थी बाउंसर जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

30.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

30.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल किया|

30.2 ओवर (0 रन) इस बार छोटी गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

30.1 ओवर (1 रन) आउटस्विंगर गेंद!! उछाल के साथ बल्लेबाज़ की ओर आई| डिफेंड किया लेकिन बाहरी किनारा लेकर गली की दिशा से निकल गई| गैप था जिसकी वजह से एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का एक और वीडियो आया सामने