Zim vs Ind 4th T20I: "हम यह नहीं चाहते...", जायसवाल ने जीत के बाद किया फ्यूचर फिलॉसफी को लेकर खुलासा

Zimbabwe vs India, 4th T20I: जायसवाल ने चौथे टी20 में बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, वह 7 रन से शतक से दूर रह गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Zimbabwe vs India, 4th T20I: जिंबाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में दस विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. यशस्वी जायसवाल (93) ने शानदार नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन फैंस को इस बात का बहुत ही ज्यादा मलाल है कि यह बल्लेबाज सिर्फ सात रन से अपना शतक पूरा नहीं कर सका. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए ‘अविश्वसनीय प्रदर्शन' किये हैं, लेकिन यशस्वी जायसवाल नहीं चाहते कि उन्हें या उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल को अपने करियर की शुरुआत में ही उम्मीदों के बोझ का सामना करना पड़े. रोहित और कोहली दोनों ने भारत की विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की. जायसवाल भी इस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

जायसवाल ने कहा कि रोहित और कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना किसी ‘आशीर्वाद' की तरह है. जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे मुकाबले में शनिवार को यहां जायसवाल (नाबाद 93 रन) और कप्तान गिल (नाबाद 58 रन) ने पहले विकेट के लिए 156 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को 10 विकेट से यादगार जीत दिलायी.

जायसवाल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने (रोहित और विराट) भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है वह अविश्वसनीय है और उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना एक आशीर्वाद है. हम (वह और गिल) इस प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसे मैच-दर-मैच और एक समय पर एक मैच के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
1971 Bangladesh War: 2 Lakh Women Raped, Dhaka में मचा Genocide! Pakistani Army की Cruelty की कहानी