IND vs BAN: सीरीज से पहले बांग्लादेश ने चल दी चाल, टीम में आया नया खिलाड़ी, 16 सदस्यीय टीम हुई अनाउंस

Bangladesh Announces 16 Member Squad Test Series Against India: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम ने भी अपने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ जलवा बिखरने वाले शोरफुल इस्लाम को भारत दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनके अलावा टीम में जाकिर अली को मौका मिला है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
B

Bangladesh Announces 16 Member Squad Test Series Against India: पाकिस्तान को उनकी जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ है. आगामी सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम ने अपने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम में 1 बदलाव हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किए गए मध्यगति के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को भारत दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. बल्कि टीम ने 26 वर्षीय बल्लेबाज जाकिर अली के ऊपर भरोसा जताया है.

जाकिर अली का क्रिकेट करियर 

बात करें जाकिर अली के बारे में तो उनकी मौजूदा उम्र 26 साल और 203 दिन है. बांग्लादेश के लिए उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा अन्य प्रारूप में उन्हें अबतक जलवा बिखरने का मौका नहीं मिला है. अगर भारत के खिलाफ उन्हें टीम में मौका मिलता है तो वह उनका डेब्यू टेस्ट मुकाबला होगा.

Advertisement

जाकिर अली ने बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 17 टी20 मुकाबले खेलते हुए 15 पारियों में 27.22 की औसत से 245 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.66 का रहा है. 

Advertisement

बात करें उनके घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने यहां 49 फर्स्ट क्लास, 93 लिस्ट 'ए' और 80 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 81 पारियों में 41.47 की औसत से 2862, लिस्ट 'ए' की 78 पारियों में 35.75 की औसत से 2181 और टी20 की 64 पारियों में 26.43 की औसत से 1031 रन निकले हैं. 

Advertisement

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टीम:

नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जाकिर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालिद अहमद.

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शेड्यूल

19 से 23 सितंबर - पहला टेस्ट - एमए चिदंबरम स्टेडियम - चेन्नई
27 सितंबर से 1 अक्टूबर - दूसरा टेस्ट - ग्रीन पार्क स्टेडियम - कानपुर

यह भी पढ़ें- रियान पराग को कोई समझाए आईपीएल बीत चुका है, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फिर मचाया तहलका, VIDEO


 

Topics mentioned in this article