Yuzvendra Chahal: चहल का चला जादू, डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए पंजा जड़कर मचाया हड़कंप

Yuzvendra Chahal Five Wicket Haul: नॉर्थेंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में सैफ जिब के 90 रनों की मदद से 219 रन बनाए

Advertisement
Read Time: 2 mins
Y

Yuzvendra Chahal Five Wicket Haul: भारत के सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन दो मैच में डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए 45 रन देकर पांच विकेट लिए. भारतीय व्हाइट-बॉल विशेषज्ञ ने मैच के दौरान 100 प्रथम श्रेणी विकेटों का व्यक्तिगत मील का पत्थर भी पूरा किया, जो कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका तीसरा पांच विकेट हॉल था. इंग्लिश समर अब तक इस लेग-ब्रेक गेंदबाज के लिए लाभदायक रहा है, जिसने पिछले महीने वन डे कप में केंट के खिलाफ पांच विकेट 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

नॉर्थेंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में सैफ जिब के 90 रनों की मदद से 219 रन बनाए. जवाब में, चहल के 16.3 ओवर में 45 रन पर 5 विकेट और रॉब कीओघ के 65 रन पर 5 विकेट की बदौलत डर्बीशायर 61.3 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गया. चहल के शिकार वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, जैक चैपल, एलेक्स थॉमसन और जैक मोर्ले थे.

चहल के साथी पृथ्वी शॉ ने भी लाल गेंद से एक और निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 4 और 2 रन का योगदान दिया. शॉ अपनी पिछली तीन प्रथम श्रेणी पारियों में भी 50 रन से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.

Featured Video Of The Day
Lebanon Pager Blast: पहले पेजर फिर वॉकी टॉकी, क्या हमलों के पीछे Israel की खुफिया Agency Mossad?
Topics mentioned in this article