'मेरी फिल्म में आप ...', शाहरुख खान बनकर युजवेंद्र चहल ने लूटी महफिल तो आरजे महवश ने यूं किया रिएक्ट, रिएक्शन ने मचाई खलबली

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में युजवेंद्र चहल सबसे महंगे स्पिनर हैं. चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yuzvendra Chahal viral video with RJ Mahvash

Yuzvendra Chahal viral video  RJ Mahvash's hilarious reaction viral : आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में पंजाब ने चहल को 18 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. चहल आईपीएल इतिहास  (IPL 2025) के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं. वहीं, अब जब आईपीएल का आगाज होने ही वाला है. उससे पहले चहल का एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है. दरअसल, स्पिनर युजवेंद्र चहल का आईपीएल 2025 से पहले (Punjab Kings) पंजाब किंग्स (Yuzvendra Chahal in IPL 2025) शिविर में  बॉलीवुड स्टाइल में  स्वागत किया गया. पंजाब किंग्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें चहल लोकप्रिय फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के नायक 'शाहरुख खान' की तरह टीम के शिविर में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को चहल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो पर एक ऐसे शख्स का कमेंट भी आया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. इस मजेदार वीडियो पर आरजे महवश ने रिएक्ट किया है और कमेंट में जो बातें लिखी है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. आरजे महवश ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है. "सर मेरी फिल्म में आप लीड रोल कर लो." आरजे महवश (Rj Mahvash comment viral) की ओर से किया गया यह कमेंट खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि चहल और आरजे महवश (Chahal with Rj Mahvash) को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैच देखते हुए एक साथ देखा गया था. एक साथ देखकर फैन्स ने दोनों को कपल के तौर पर देखना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी दोनों की ओर से इस बारे में किसी भी तरह से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. बता दें कि कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरें आ रही है. अभी तक वैसे, दोनों ने तलाक  को लेकर  कोई ऑफिशियली बयान नहीं दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Accident: Lamborghini Car चला रहे शख्श ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को रौंदा, दो की हालत नाजुक
Topics mentioned in this article