युजवेंद्र चहल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Chahal record: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चहल ने रचा इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई. चहल ने लॉर्ड्स (Lords)  के ऐतिहासिक मैदान पर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वनडे में लॉर्ड्स के मैदान पर यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वेश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. चहल लॉर्ड्स में 4 विकेट हॉ़ल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया. इससे पहले लॉर्ड्स में साल 1983 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इस मैदान पर आशिष नेहरा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे. 

दूसरे वनडे में चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लेने का कमाल किया. बता दें कि अपनी गेंदबाजी के दौरान चहल ने सभी अहम विकेट हासिल किए. चहल ने बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई. चहल ने लॉर्ड्स में 4 विकेट लेकर अपना नाम भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्डबुक के इतिहास में दर्ज करा लिया है. 

वैसे मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में कोहली को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था.

Advertisement

विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान 

ऑस्ट्रेलियाई विश्व विजेता कप्तान की मांग, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के बाद ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होना चाहिए'  

“विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch पहुंचे Rahul Gandhi, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, बच्चों पर लुटाया प्यार
Topics mentioned in this article