इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई. चहल ने लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वनडे में लॉर्ड्स के मैदान पर यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वेश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है. चहल लॉर्ड्स में 4 विकेट हॉ़ल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया. इससे पहले लॉर्ड्स में साल 1983 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इस मैदान पर आशिष नेहरा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
दूसरे वनडे में चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लेने का कमाल किया. बता दें कि अपनी गेंदबाजी के दौरान चहल ने सभी अहम विकेट हासिल किए. चहल ने बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई. चहल ने लॉर्ड्स में 4 विकेट लेकर अपना नाम भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्डबुक के इतिहास में दर्ज करा लिया है.
वैसे मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में कोहली को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था.
* विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान
* “विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe