'हाथ मिलाया, तो नहाना नहीं चाहता था...', सचिन तेंदुलकर के 52वें जन्मदिन पर युवराज सिंह का इमोशनल मैसेज

Yuvraj Singh on Sachin Tendulkar: सचिन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuvraj Writes Heartfelt Tribute on Sachin Birthday

Yuvraj Singh on Sachin Tendulkar: ‘क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 52वें जन्मदिन के मौके पर उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर दी है. इसी कड़ी में सचिन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. युवराज का ये मैसेज इतना प्यारा है कि हर क्रिकेट फैन का दिल जीत रहा है. युवराज (Yuvraj Singh on Sachin Tendulkar Birthday) का मैसेज हर क्रिकेट फैन के लिए एक इमोशनल तोहफा है. युवराज ने एक्स पर लिखा, “सचिन मेरे बचपन के हीरो थे, तब वो मेरा नाम भी नहीं जानते थे. फिर एक दिन मैं ड्रेसिंग रूम में गया और वहां मास्टर खुद बैठे थे. उनकी महानता तो सब जानते हैं, लेकिन मेरे दिल में उनकी सादगी बसी है. वो बड़ी ही शांति और विनम्रता से 100 सेंचुरी, फैंस की तालियों और एक अरब लोगों की उम्मीदों को संभालते थे. हैप्पी बर्थडे, मास्टर. आपने न सिर्फ क्रिकेट खेला, बल्कि हमें जिंदगी जीने का तरीका भी सिखाया. ढेर सारा प्यार, हमेशा. ”

“हाथ मिलाया, तो नहाना नहीं चाहता था”

इसके साथ युवराज ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बातें खुलकर बताईं. उन्होंने कहा, “अंडर-19 खेलने के बाद अचानक मैं अपने हीरोज के साथ खेलने लगा. मुझे याद है, जब सचिन ने मेरी तरफ देखा और अपनी सीट पर वापस गए, तो मैंने उनके साथ हाथ मिलाने के बाद अपने बॉडी पर हाथ फेरा. मैं नहाना ही नहीं चाहता था क्योंकि मैंने सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाया था.” युवराज ने ये भी कहा, “चाहे आप कितने बड़े हो जाएं, हमेशा विनम्र रहो. सचिन हमेशा हमारे लिए मौजूद रहते हैं. थैंक यू, भाई.”

Advertisement

2011 विश्व कप को किया याद

युवराज ने 2011 विश्व कप का जिक्र करना नहीं भूला. उस विश्व कप में भारत ने सचिन के सपने को सच करते हुए ट्रॉफी जीती थी. युवराज ने सचिन के साथ की कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें उनकी दोस्ती और बॉन्डिंग साफ झलक रही थी.युवराज के लिए सचिन सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि उनके मेंटर और हीरो हैं. उनकी सादगी ने युवराज को हमेशा प्रेरित किया. आज भी वो सचिन को वही प्यार और सम्मान देते हैं, जो बचपन में देते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: धरती से पाताल तक आतंकियों का काल | Jammu Kashmir | NDTV India
Topics mentioned in this article