युवराज सिंह और रायडू के 'तूफान' के बाद आया बिन्नी का कहर, रोमांचक मुकाबले में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया

India Masters Beat West Indies Masters By 7 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के 12वें मुकाबले में इंडिया मास्टर्स की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम को सात रनों से हराया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuvraj Singh

India Masters Beat West Indies Masters By 7 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 12वां मुकाबला आठ मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. जहां लक्ष्य का बचाव करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम सात रन से बाजी मारने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत भी काफी जबर्दस्त रही. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए ड्वेन स्मिथ ने 34 गेंद में 232.35 की स्ट्राइक रेट से 79 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा उनके साथी सलामी जोड़ीदार विलियम पर्किन्स ने 24 गेंद में 52 और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमंस ने 13 गेंद में 38 रन बनाए. इसके बावजूद वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही और पूरी टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 246 रन तक ही पहुंच पाई. 

लक्ष्य का बचाव करते हुए आज के मुकाबले में इंडिया मास्टर्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी रहे. जिन्होंने अपने दो ओवरों के स्पेल में 13 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा पवन नेगी ने दो, जबकि इरफान पठान ने एक सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

253 रन बनाने में कामयाब हुई थी इंडिया मास्टर्स

इससे पहले रायपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए अंबाती रायुडू ने 35 गेंद में 63, जबकि उनके साथी सलामी जोड़ीदार सौरभ तिवारी ने 37 गेंदों में 60 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement
Advertisement

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन युवराज सिंह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपने पुराने अंदाज में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने महज 20 गेंदों का सामना किया. इस बीच 245.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन खूबसूरत छक्के निकले. 

Advertisement

वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से तीन गेंदबाजों ने चटकाए एक-एक विकेट 

वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से तीन गेंदबाजों ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए. जिसमें जेरोम टेलर, सुलेमान बेन और जोनाथन कार्टर का नाम शामिल है. टेलर ने सौरभ तिवारी, बेन ने अंबाती रायुडू और कार्टर ने गुरकीरत सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: फाइनल में कितना रन बनाएंगे रोहित शर्मा? 6 साल की बच्ची ने की भविष्यवाणी


 

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Pahalgam Attack: 'सेना का मनोबल नहीं गिराना है' किस याचिका पर SC का आया गुस्सा?
Topics mentioned in this article