युवराज सिंह के बल्ले ने मचाया धमाल, जमाए 6 छक्के, स्टेडियम के चारो तऱफ गई गेंद..देखें Video

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल ( India Legends vs West Indies Legends, Semifinal 1) में वेस्टइंडीज लैजेंड्स के खिलाफ युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल फिर से जीत लिया. खासकर युवराज सिंह (Yuvraj Sing) ने 19वें ओवर में जिस तरह से रन बनाए उसने फैन्स एक बार फिर पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
युवराज सिंह के बल्ले ने मचाया धमाल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल ( India Legends vs West Indies Legends, Semifinal 1) में वेस्टइंडीज लैजेंड्स के खिलाफ युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल फिर से जीत लिया. खासकर युवराज सिंह (Yuvraj Sing) ने 19वें ओवर में जिस तरह से रन बनाए उसने फैन्स एक बार फिर पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया. युवी ने 19वें ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज महेंद्र नागामुटो के ओवर में 4 छक्के जमाए जिसमें 3 लगातार छक्के थे. युवी ने वेस्टइंडीज लैजेंड्स के खिलाफ केवल 20 गेंद पर 49 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 1 चौके शामिल रहे. इस टूर्नामेंट में युवी सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. युवी के अलावा तेंदुलकर ने भी मास्टर क्लास दिखाए और 42 गेंद पर 65 रन की पारी खेली, सचिन ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जमाए.

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान के 19 साल के खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, 45 गेंद पर जड़ दिए 87 रन, बनाया यह रिकॉर्ड

Advertisement

तेंदुलकर और युवी की धुआंधार पारी के दम पर इंडिया लैजेंड्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाए. इंडिया लैजेंड्स की ओर से सहवाग ने 17 गेंद पर 35 रन की पारी खेली, यूसुफ पठान 20 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

25 साल पहले का वो दिन, जब एक बल्लेबाज ने मचाया गदर, श्रीलंका का सपना हुआ था सच

Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल एक में वेस्टइंडीज लैजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. सचिन और सहवाग ने एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में ही 50 से ज्यादा रन जोड़ दिए थे. सहवाग ने अपनी 35 रन की पारी में 5 चौके और एक छक्के जमाए. कैफ ने 21 गेंद पर 27 रन की पारी खेली, लेकिन आखिरी समय में यूसुफ और युवी की धुआंधार पारी ने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. इससे पहले वाले मैच में भी युवी ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Puneet Khurana Case में CCTV और Audio Recording ने खोली पत्नी Manika Pahwa की पोल? खुद देखें
Topics mentioned in this article