सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना, खुद को किया सेल्फ क्वारंटीन

भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) हुए हैं. यूसुफ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. बता दें कि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना संक्रमित हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यूसुफ पठान हुए कोरोना पॉजिटिव

भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) हुए हैं. यूसुफ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. बता दें कि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. सचिन के बाद अब यूसुफ का भी कोरोना पॉजिटिव होना चिंता का विषय है. गौरतलब है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में यूसुफ पठान भी तेंदुलकर के साथ खेलते हुए दिखे थे. सचिन और यूसुफ इस सीरीज में इंडिया लैजेंड्स की टीम के सदस्य रहे थे. यूसुफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और लिखा कि, वो कोरोना संक्रमित हुए हैं, कोविड टेस्ट में पता चला है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. यह जानने के बाद मैंने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है. यूसुफ ने अपने ट्वीट में उन लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की बात कही है जो लोग उनके संपर्क में आए हैं. 

तेंदुलकर हुए COVID-19 पॉजिटिव तो पीटरसन ने कसा तंज, युवराज ने ऐसा कहकर लगाई लताड़

IND vs ENG: केएल राहुल ने शतक जमाने के बाद पकड़ ली अपनी कान, खुद बताई खास वजह

Advertisement

बता दें कि तेंदुलकर ने भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तेंदुलकर ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है.  रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में यूसुफ ने भी अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीत लिया था. इस टूर्नामेंट में यूसुफ ने 5 मैच में 139 रन बनाए और साथ ही 9 विकेट लेने में सफल रहे. 

Advertisement

टूर्नामेंट के फाइनल में यूसफ ने कमाल का परफॉर्मेंस कर इंडिया लैजेंड्स की टीम को जीत दिलाई थी. बता दें कि हाल ही में इरफान के बड़े भाई यूसुफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. यूसुफ ने अपना डेब्यू साल 2007 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर किया था.

Advertisement

सचिन और यूसुफ के कोरोना पॉजिटिव आने से अब रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी भी जांच के दायरे में आ गाए हैं. इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
President Murmu ने 5 राज्यों में नियुक्त किए नए Governor | Arif Mohammed Khan | Bihar | Raghubar Das
Topics mentioned in this article