"आपने भी शोएब मलिक को नहीं किया था विश्व कप की टीम में शामिल...", जब फैंस ने वसीम अकरम को किया ट्रोल

एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान एक्सपर्ट के तौर पर शामिल वसीम अकरम से एक फैन ने तीखा सवाल पूछ डाला. जब वे भी टीम सिलेक्शन के बारे में बात कर रहे  थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Wasim Akram on Shoaib Malik
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी टीम को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मिली करारी हार के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच टीम के चयन को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. 

ऐसे में एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान एक्सपर्ट के तौर पर शामिल वसीम अकरम (Wasim Akram on Shoaib Malik) से एक फैन ने तीखा सवाल पूछ डाला. जब वे भी टीम सिलेक्शन के बारे में बात कर रहे  थे. फैन ने पूछा कि जब विश्व कप से पहले आपने अपनी टीम बनाई थी तब आपने भी शोएब मलिक को अपनी टीम में नहीं रखा था. इस पर वसीम ने जवाब दिया कि आपको क्या लगता है कि टीम मैं खुद बनाता हूं, वो तो हमें टीवी चैनल की तरफ से बनी हुई मिलती है. और हमें बस साइन करने होते हैं और मुझे तो ये बहुत बोरिंग लगता है.

अकरम ने आगे कहा कि " बहुत टाइम है आपके पास, लेकिन ये एक श्रृंखला के दौरान हुआ. एक पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर के रूप में, जब मेरे से पुछा जाता है की आप अपनी इलेवन बनायें, यह आखिरी चीज है जो मैं करना चाहता हूं. यह बहुत बोरिंग है, वो मुझे टीम देते हैं, मैं कहता हूं, ये ही ठीक है. आपको लगता है कि मैं वहां बैठाकर पूरी किताबें पढ़कर, रिसर्च करता हूं? नहीं, बिल्कुल नहीं. 

Advertisement


इससे पहले इसी पाकिस्तानी चैनल पर अकरम ने कहा था कि जब मध्यक्रम की बात आती है तो मलिक उनके लिए टीम लिस्ट में पहला नाम होते.

Advertisement

"पिछले एक साल से, हम जानते थे कि पाकिस्तान का मीडिल ऑर्डर कमज़ोर है. शोएब मलिक यहां बैठे हैं. अगर मैं कप्तान होता, तो मेरा अंतिम लक्ष्य क्या होता? विश्व कप जीतने के लिए! मैं जो कुछ भी हासिल कर सकता हूं वह करूंगा अगर मैं अपनी टीम में शोएब मलिक को चाहता हूं, तो मैं अध्यक्ष और चयनकर्ताओं से कहूंगा कि  मुझे मेरा खिलाड़ी नहीं मिला तो मैं विश्व कप में टीम का नेतृत्व नहीं करूंगा."


 

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा
Topics mentioned in this article