युवराज सिंह के पिता योगराज का यू-टर्न, धोनी को बताया दुनिया का सबसे निडर कप्तान, फैन्स चौंके

Yograj Singh on MS Dhoni, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह धोनी को लेकर हमेशा नकारात्मक बात करते रहते थे. लेकिन इस बार योगराज सिंह ने कुछ ऐसी बातें कि है जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yograj Singh big Statement on Dhoni

Yograj Singh on MS Dhoni : भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह जो हमेशा धोनी (MS Dhoniको लेकर नकारात्मक बयान देते रहते हैं लेकिन अब एक नए इंटरव्यू में उन्होंने यू-टर्न लिया है. योगराज (Yograj Singhने धोनी को लेकर पहली बार सकारात्मक बात की है जिसने फैन्स को भी चौंका दिया है. दरअसल, कुल दिन पहले योगराज ने धोनी पर आरोप लगाया था कि उनके फैसले के कारण युवी का करियर जल्द खत्म हो गया था. अब युवी के पिता ने धोनी को लेकर कहा है कि वो विश्व क्रिकेट के सबसे निडर कप्तान में से एक रहे हैं. अनफ़िल्टर्ड सैमडिश  के यू-ृट्यूब चैनल पर धोनी को लेकर बात करते हुए योगराज ने कहा, "मैं धोनी को एक बहुत ही निडर कप्तान मानता हूं, जो लोगों को बता सकता है कि उन्हें क्या करना है."

योगराज सिंह ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, 'धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह विकेट को पढ़ सकते थे और गेंदबाजों को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है,  मुझे उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह लगी कि वह निडर कप्तान थे." युवी के पिता ने आगे कहा, "अगर आपको ऑस्ट्रेलिया में याद हो, तो मिशेल जॉनसन ने उन्हें ग्रिल पर मारा था और वह जरा भी नहीं हिले, वहीं खड़े रहे और अगली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया. ऐसे लोग काफी कम होते हैं."

बता दें कि पिछले दिनों उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि, "उन्हें आईने में अपना चेहरा देखना चाहिए. वह बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ जो कुछ किया है, वह सब अब सामने आ रहा है, इसे जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता.  मैंने जीवन में कभी दो काम नहीं किए- पहला, मैंने कभी किसी को माफ नहीं किया जिसने मेरे लिए गलत किया और दूसरा, मैंने अपने जीवन में कभी किसी को गले नहीं लगाया, चाहे वह मेरे परिवार के सदस्य हों या मेरे बच्चे,  धोनी ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी, जो चार-पांच साल और खेल सकता था."

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: CM Yogi को दी गाली, लग गई क्लास! Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi | SIR | UP Crime
Topics mentioned in this article