'इस खिलाड़ी को 6 महीने में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा', युवी के पिता योगराज सिंह ने किया दावा

Yograj singh big Statement on Arjun Tendulkar , योगराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार योगराज सिंह ने तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yograj singh react on Statement on Arjun Tendulkar 

Yograj singh on Arjun Tendulkar : युवी के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) एक बार फिर से अपने बयान की वजह से वायरल है. इस बार उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर  (Arjun Tendulkar) को लेकर बयान देते नजर आए हैं. योगराज सिंह ने दावा किया है कि यदि अर्जुन उनके पास रहकर 6 महीने ट्रेनिंग करते हैं तो मैं उन्हें दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा. योगराज सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स पंजाब के पूर्व खिलाड़ी तरुवर कोहली को दिए गए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा कि "अर्जुन तेंदुलकर को अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देना चाहिए". 

तरुवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर योगराज सिंह ने बात करते हुए कहा, "अगर अर्जुन अभी मेरे पास आते हैं, तो मैं उन्हें छह महीने में दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा. कोई नहीं जानता कि उनके पास बल्लेबाजी में कितनी क्षमता है. वह 12 दिनों तक मेरे साथ थे, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए शतक बनाया. क्या किसी को इसका एहसास हुआ?"

योगराज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "गोवा की टीम यहां थी, सचिन और युवराज ने मुझे अर्जुन को अपने संरक्षण में लेने के लिए कहा, वह मेरे साथ 10-12 दिन तक यहां रहा,  मैंने सोचा, 'वह इतना बढ़िया बल्लेबाज है, इसको बॉलिंग में क्यों लगा रखा है?' आप उसे बॉलिंग में क्यों बर्बाद कर रहे हैं?' बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर वह ठीक रहेगा"

Advertisement

इससे पहले, एक दूसरे इंटरव्यू में योगराज ने दावा किया था कि अर्जुन को कोचिंग देने के 12 दिनों के भीतर ही उसे गोवा के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने का मौका मिला था और राजस्थान के खिलाफ़ उसने शतक ठोक दिया था. इसके बाद, अर्जुन को मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका मिला. योगराज सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ola, Uber को टक्कर देने के लिए क्या है Cooperative Taxi का प्लान | Amit Shah | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article