साल 2021 खत्म होने के कगार पर है. भारतीय टीम इस साल का अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलने जा रही है. इस पूरे साल में क्रिकेट के कई ऐसे लम्हे फैंस के सामने आए जिन्हें शायद कभी ना भूल पाएं. चलिए इस साल ऐसे में कुछ यादगार लम्हो को एक बार फिर से याद कर लेते हैं.
यह पढे़ं- Vijay Hazare Trophy: कुछ ऐसे तमिलनाडु और हिमाचल ने बनायी विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम 36 रनों पर ऑल आउट
Photo Credit: AFP
एडिलेड (Adelaide Test) में पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम 36 रनों पर ऑल आउट होने के बाद अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी भारतीय टीम ने जो कैम बैक किया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2-1 से सीरीज अपने नाम करने की याद शायद ही कभी भारतीय फैंस भूल पाएंगे. 36 रनों पर आउट होना और अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम का जज्बा उस सीरीज में देखने लायक था. भारतीय टीम ने उस दिन दिखाया था कि अब ये टीम दबाव में बिखरने वाली नहीं बल्कि निखरने वाली टीम बन चुकी है.
विराट का टी20 क्रिकेट में कप्तानी छोड़ना
टी20 वर्ल्डकप से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की घोषणा की कि वे अब बढ़ते वर्कलोड के चलते टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए विराट ने इस बात की घोषणा की थी लेकिन बाद में जाकर उनकी इसी बात ने एक विवाद का रूप ले लिया. टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया. इस विवाद में बाद में गांगुली का भी नाम जुड़ गया. हालांकि इस तरह की घटना को कोई भी क्रिकेट फैंस एक याद के रूप में नहीं सहेजना चाहेगा लेकिन ये भारतीय क्रिकेट की इस साल की बहुत बड़ा विवाद बनकर उभरा है जिसकी बातें कई सालों तक की जाएगी.
यह भी पढ़ें- SA vs IND: भारत की यह फाइनल XI दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने जा रही, नजर दौड़ा लें
टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान से भारत की हार
UAE और ओमान में खेले गए टी20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. ये पाकिस्तान की किसी भी वर्ल्डकप में भारत पर पहली जीत थी. विराट कोहली ने हालांकि एक अच्छा स्कोर बनाने की काफी कोशिश की लेकिन भारतीय टीम ने शानदार फॉर्म में चल रही पाकिस्तान की टीम के सामने केवल 151 रन बनाए थे जो कि उनके लिए बेहद आसान लक्ष्य साबित हुआ. पाकिस्तानी ओपनर बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान दोनों ने मिलकर बिना कोई विकेट खोए ये लक्ष्य हासिल कर लिया. ये लम्हा किसी भी भारतीय फैन के लिए बेहद ही दुखी कर देने वाला था. क्रिकेट के इतिहास में इस साल की ये शायद सबसे बड़ी घटनाओं में से एक थी.
एजाज पटेल के 10 विकेट
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz patel) ने अपने ही जन्म स्थान मुंबई में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसके बारे में शायद ही कोई गेंदबाज सपने में भी सोचता होगा. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एजाज पटेल ने अकेले दम पर पूरी भारतीय टीम को आउट कर दिया. आज तक ये कारनाम दुनिया के केवल दो ही गेंदबाज कर पाए थे. इनसे पहले अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ही ये 10 विकेट लेने का कारनाम कर पाए हैं. बाद में एजाज ने 10 विकेट वाली गेंद को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के म्यूजियम में रखने का फैसला किया है.
यह पढ़ें- क्या कहते हैं हरभजन सिंह के करियर के आंकड़े, एक नजर में पढ़िए कैसा रहा भज्जी का पूरा करियर
शाहीन अफरीदी की भारत के खिलाफ गेंदबाजी
टी 20 वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) का स्पैल कोई नहीं भूल सकता. रोहित शर्मा को उन्होंने गोल्डन डक पर आउट किया. रोहित शर्मा जिस तरीके से लेट स्विंग पर आउट हुए उसे देखकर उस दिन करोड़ों दिल टूटे होंगे. उस मैच में भारतीय ओपनरों को आउट करने के बाद फिर उस मैच में भारतीय टीम उभर नहीं पाई. पाकिस्तान के लिए उन्होंने ऐसा काम कर दिया जिसे ना ही कोई भारतीय फैन भूल सकता है और ना ही कोई पाकिस्तानी.