Year Ender 2021: ऐसे 5 सबसे दिलचस्प लम्हें, जिसे देख फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

Year Ender 2021: साल 2021 अपने आखिरी पड़ाव हैं. यह साल भी कोरोना के साए में गुजरा लेकिन स्पोर्ट्स जगत में कुछ पल ऐसे भी आए जिसने फैन्स का दिल जीत लिया

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
ऐसे 5 सबसे दिलचल्प लम्हे, जिसे देख फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साल 2021 में 5 दिलचस्प लम्हें, जिसे देखकर फैन्स हुए हैरान
  • आईसीसी ने कुत्ते को भी दिया अवार्ड
  • दीपक चाहर ने सबके सामने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Year Ender 2021: साल 2021 अपने आखिरी पड़ाव हैं. यह साल भी कोरोना के साए में गुजरा लेकिन स्पोर्ट्स जगत में कुछ पल ऐसे भी आए जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. चाहे टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतना हो या फिर भारतीय क्रिकेट का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतना है. इन सबके अलावा साल 2021 में कुछ ऐसे दिलचस्प लम्हें (Most Hilarious Events in Cricket) भी देखने को मिले जिनसे यकीनन फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

सूर्यकुमार यादव ने धागा खोल दिया, 37 चौके और 5 छक्के जमाकर ठोका दोहरा शतक, गेंदबाजों की जमकर धुनाई -Video

'डॉग ऑफ द मंथ'
ऐसा पहली बार हुआ होगा तब किसी डॉग (कुत्ते)  को क्रिकेट जगत ने बड़ा सम्मान दिया. यही नहीं आईसीसी ने 'डॉग ऑफ द मंथ' का अवार्ड भी दिया. दरअसल आयरलैंड में महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान एक कुत्ता लाइव मैच के दौरान मैदान पर घुस आया, उस दौरान महिला खिलाड़ी उस कुत्ते को पकड़ने की कोशिश करते दिखे थे. यही नहीं वह कुत्ता बल्लेबाजी कर रहीं महिला बैटर के पास जाकर रूक गया. सोशल मीडिया पर कुत्ते के मजेदार हरकतों ने सभी का दिल जीत लिया. बाद में आईसीसी ने उस कुत्ते को सम्मान देते हुए 'आईसीसी डॉग ऑफ द मंथ' के खिताब से नवाजा.

Year Ender 2021: वर्ल्ड क्रिकेट के 5 बड़े विवाद, जिसने हर किसी को चौंकाया

दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
यूं तो हम स्टेडियम में फैन्स द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने की घटना को देख चुके हैं लेकिन आईपीएल 2021 के दौरान भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने दर्शक दीर्घा में जाकर अपनी गलफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया. दीपक के द्व्रारा किए गए इस प्रपोजन ने खूब सुर्खियां बटोरी,  दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद दीपक सीधे दर्शक दीर्घा में गए और घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement

बीच मैच में भारतीय खिलाड़ी बन घुसा फैन
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान 'जार्वो 69' नाम के शख्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पहली बार 'जार्वो' मैदान पर भारतीय खिलाड़ी बनकर घुस आया था और साथ ही भारतीय फाल्डिंग को सजाने को लेकर अपनी प्रतिक्रियां करने लगा था. 'जार्वो' नाम के इस शख्स को फिर सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़कर मैदान से बाहर किया था. 'जार्वो' का यह अंदाज अगले टेस्ट मैच में भी देखने को मिला था जब वह बल्लेबाज बनकर क्रीज की ओर चल पड़ा था. इसके अलावा वह गेंदबाज के तौर पर भी मैदान पर घुसकर आया था और गेंदबाजी करने के लिए भागा भी था. इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान 'जार्वो 69' के हरकतों ने भी फैन्स का दिल जीता था. हालांकि सुरक्षा को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. 

Advertisement

दिनेश कार्तिक और शिखर धवन के बीच 'बच्चों' जैसी लड़ाई
आईपीएल 2021 के दौरान धवन और कार्तिक के मजाकिया अंदाज ने भी फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. दरअसल केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान जब धवन क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो कार्तिक की ओऱ से देखकर बच्चों की तरह जमीन पर बैठ गए थे. से लगा कोई बच्चा जिद कर रहा हो. वहीं, कार्तिक भी धवन के अंदाज पर रिएक्ट करते दिखे थे. आईपीएल 2021 का यह सबसे मनलुभावन लम्हा बन गया था. 

Advertisement

The Ashes 3rd Test: इंग्लैंड की प्लेइंग XI का ऐलान, हैरान करते हुए 4 खिलाड़ी बदले गए, ये दिग्गज हुए बाहर

Advertisement

गेल ने विकेट लेने की खुशी में बल्लेबाज मिशेल मार्श के पीठ पर चढ़ गए
क्रिस गेल औऱ मिशेल मार्श के बीच भी एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर फैन्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान जब गेल ने मार्श को आउट किया और बल्लेबाज पवेलियन की ओर जाने लगा तो गेल दौड़कर उनके पास गए और पीछे से उनके पीठ पर बैठ गए, गेल और मार्श के बीच का यह लम्हा क्रिकेट के मैदान पर सबसे दिलचस्प लम्हा में से एक बन गया. 

रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में हाहाकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Diwali 2025 | Chhath