ना सूर्या ना 'हिटमैन' रोहित शर्मा, 2024 में यह युवा स्टार कर रहा है छक्कों की बौछार, टॉप 5 में 2 भारतीय

Most sixes in 2024: जारी साल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में यशस्वी जायसवाल पहले पायदान पर चल रहे हैं. उसके बाद टॉप 5 में रोहित शर्मा, बाबर हयात, रहमानुल्लाह गुरबाज और के कडोवाकी फ्लेमिंग का नाम आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma and Suryakumar Yadav

Most sixes in 2024: हर किसी को बल्लेबाजों की तरफ से मैदान में लगाए गए छक्के-चौके खूब रास आते हैं. मौजूदा समय में विकेट भी ऐसे ही तैयार किए जा रहे हैं जहां छक्के-चौके खूब लगें. दुनिया भर के धुरंधर बल्लेबाज इन परिस्थितियों का फायदा भी उठा रहे हैं और जमकर छक्के-चौके लगा रहे हैं. 2024 के करीब साढ़े 8 महीने बीत चुके हैं. साढ़े 8 महीने बीत जाने के बाद बात करें दुनिया भर के किन 5 बल्लेबाजों ने जारी साल में अबतक सर्वाधिक छक्के लगाए हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

यशस्वी जायसवाल 

जारी साल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर फिलहाल देश के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चल रहे हैं. 22 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के लिए 2024 में अबतक कुल 14 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 19 पारियों में 42 छक्के निकले हैं. 

यशस्वी जारी साल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में ही आगे नहीं चल रहे हैं, बल्कि जारी साल में वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी आगे हैं. उन्होंने 2024 में भारत के लिए अबतक कुल 19 पारियों में 1033 रन बनाए हैं.

Advertisement

रोहित शर्मा

खास लिस्ट में दूसरे स्थान पर कोई और नहीं बल्कि भारत के टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं. 'हिटमैन' शर्मा ने जारी साल में भारत के लिए अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 38 छक्के निकले हैं. 

Advertisement

बाबर हयात 

तीसरे स्थान पर हांगकांग के क्रिकेटर बाबर हयात का नाम आता है. हयात ने जारी साल में अपनी टीम के लिए कुल 16 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 15 पारियों में 36 छक्के निकले हैं. आपको बता दें बाबर हयात का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह शिरकत हांगकांग के लिए करते हैं. 

Advertisement

रहमानुल्लाह गुरबाज

चौथे स्थान पर अफगान धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम आता है. गुरबाज ने 2024 में अफगानिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक 24 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 25 पारियों में 36 छक्के निकले हैं. 

Advertisement

के कडोवाकी फ्लेमिंग

5वें स्थान पर जापानी खिलाड़ी के कडोवाकी फ्लेमिंग स्थित हैं. कडोवाकी ने जापान के लिए जारी साल में 12 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 12 पारियों में 34 छक्के निकले हैं.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Yashpal Sharma: ठोस डिफेंस और दिलदार इंसान, आज ही के दिन हुआ था '1983 वर्ल्ड कप' के हीरो का जन्म

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Pakistan को बेनकाब करने आज रवाना Sanjay Jha-Shrikant Shinde |All Party Delegation