IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने

Yashasvi Jaiswal record in Test cricket: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. सिडनी टेस्ट मैच में जायसवाल ने भारत की दूसरी पारी के दौरान एक ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal का ऐतिहासिक कारनामा

Yashasvi Jaiswal record in test: सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और मिचेल स्टार्क के खिलाफ कुल 16 रन बटोरे.  दूसरी पारी में भारत के खिलाफ पहला ओवर मिचेल स्टार्क करने आए. स्टार्क की दूसरी गेंद पर जायसवाल ने कट शॉट मारकर थर्ड मैन की तरफ चौका बटोरा. फिर अगली गेंद पर भारत के युवा बल्लेबाज ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका लगाकर लगातार दो गेंद पर दो चौका लगाने का कमाल कर दिया. इसके बाद जायसवाल ने ऑफ स्टंप के बाहर वाली लेंथ गेंद पर बैकफुट से पंच करते हुए डीप बैकवर्ड प्वाइंट  की ओर चौका लगा दिया. लगातार तीन गेंद पर जायसवाल ने तीन चौका लगाने का कमाल किया.

इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल ने ड्राइव किया और डीप कवर की दिशा में चौका लगाकर ओवर में 16 रन बटोर लिए. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी बल्लेबाज ने पारी की पहली ही ओवर में 16 रन बनाने का कमाल कर दिखाया हो. बता दें कि सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने 22 रन की पारी खेली तो वहीं पहली पारी में 10 रन बनाए थे. 

Advertisement

 ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने जायसवाल 

पारी के पहले ही ओवर में 16 रन बनाकर जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. यशस्वी जायसवाल की ओर से  बनाए गए 16 रन टेस्ट में  पारी के पहले ओवर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाया गया  यह सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले जायसवाल पहले बल्लेबाज बन गए. 

Advertisement

इसके अलावा जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. ऐसा कर जायसवाल ने  रूसी सुरती और पंत को पछाड़ दिया है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज की ओर से  टेस्ट सीरीज में बनाए गए सर्वाधिक रन (Most runs in a Test series for an Indian left hand batter in Australia)

391 - यशस्वी जायसवाल, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2024/25

367 - रूसी सुरती, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 1967/68

350 - ऋषभ पंत, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2018/19

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

टेस्ट मैच की बात करें तो भरात ने पहली पारी में 185 रन का स्कोर बनाया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 181 रन ही बना सकी. भारत को पहली पारी के आधार पर 4 रनों की बढ़त मिली थी. भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की. वहीं, सिराज ने भी तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे. 

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 में जायसवाल का धमाका

इस पूरे सीरीज में गावस्कर ने शानदार बल्लेबाजी की. जायसवाल ने 
ने कुल 391 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल रहा. पर्थ टेस्ट मैच में भारत की जीत में जायसवाल ने शानदार 161 रन की पारी खेली थी.  जायसवाल ने इस सीरीज में दो अर्धशतक भी जमाए. 

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Karnataka में आए HMPV के 2 Case, स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई बैठक | China Virus